बिना लाईसेंस बिक रही थी कोल्डड्रिंक, विभाग ने दी दबिश

बिना लाईसेंस बिक रही थी कोल्डड्रिंक, विभाग ने दी दबिश

छिंदवाड़ा। खाद्व एवं औषधि विभाग द्वार गुरूवार को पार्वती टे्रडर्स को सील कर दिया गया है। पार्वती टे्रडर्स द्वारा बिना लाईसेंस की ही कोका कोला  नामक कोल्डड्रिंक बेची जा रही है। बताया जा रह है कि कुंडीपूरा क्षेत्र में स्थित पार्वती टे्रडर्स द्वारा एक्सपायरी कोल्डडिं्रक  का विक्रय शहर भर में किया जा रहा था। शिकायत के आधार पर खाद्व एवं औषधि विभाग द्वारा इस माममे की जांच की जा रही थी। लेकिन जब टीम जब इसी मामले की जांच करने गोदाम पहुंची तो टीम के सामने एक नया सच सामने आया। जहां टीम को ज्ञात हुआ कि संचालक के पास कोल्डड्रिंक सप्लाई करने का लाईसेंस ही नहीं है। इस आधार पर टीम ने कार्यवाहीं करते हुए उक्त टे्रडर्स को सील किया है। खाद्य एंव औषधि विभाग के अधिकारी गोपेश मिश्रा ने बताया है कि पार्वती टे्रडर्स के संचालक सचिन खरपूरे द्वारा पिछले दिनों शहर में एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक सप्लाई की थी। जिसकी शिकायत विभाग में हुई थी। इसी मामले की जांच करने हमारी टीम गुरूवार को टे्रडर्स पहुंची थी। टीम ने जांच के दौरान टे्रडर्स के सभी दस्तावेजों सहित क्रय विक्रय के दस्तावेजों की जांच की तब सामने आया कि संचालक के पास कोल्डडिं्रक सप्लाई का लाईसेंस ही नहीं लिया गया। यह अभी तक अवैध तरीके से कोल्डडिं्रक सप्लाई का कार्य कर रहा था। इसी वजह से उसे सील किया गया है।

उदयपुर बेवेरेजेस पर भी होगी मामला दर्ज
विभागीय टीम ने बताया है कि जबलपूर स्थित, कोका-कोला निर्माणकर्ता फर्म उदयपुर बेवेरेजेस लिमिटेड द्वारा भी ऐसी बिना लाइसेन्स फर्म पार्वती ट्रेडर्स को भी बकायदा कोल्डड्रिंक की आपूर्ति की जा रही थी। जोकि नियमों के विरूद्ध है। 
खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम 2011 में साफ स्पष्ट किया गया है कि कोई भी निर्माता कंपनी उन्ही फर्मों से व्यापार करेगी, जिनके पास खाद्य विभाग की अनुमति, लाईसेंस, सहित अन्य दस्तावेज पूर्ण हो। अगर ऐसा नहीं है तो उसके साथ व्यापार नहीं किया जाएगा। इसी लापरवाही के लिए जबलपुर स्थित उदयपुर बेवेरेजेस लिमिटेड पर भी विभाग कार्यवाहीं करेगा।