जिला अस्पताल में एक सप्ताह में शुरू हो मोतियाङ्क्षबद के ऑपरेशन

मेडिकल कॉलज, जिला अस्पताल प्रबंधन सहित भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में लिए गए निर्णय

जिला अस्पताल में एक सप्ताह में शुरू हो मोतियाङ्क्षबद के ऑपरेशन

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में मरीजों को हर संभव सुविधाएं मिले, इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। सांसद भी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने में जुट गए है। इसीक्रम में सांसद के निदे्रशानुसार भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद द्वारा निर्देश दिए गए कि जिला अस्पताल में मोतियाबिंद की ऑपरेशन की सुविधा एक सप्ताह में हर हाल में शुरू की जाए। वहीं 
मेडिकल कॉलेज में हिस्टोपैथोलॉजी लैब भी तत्काल शुरू की जाए। ताकि दूर दराज से आए मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पडे। वही पिछले कई दिनों से आए दिन जिला अस्पताल की लिफ्ट बंद हो रही है। कई बार तो ऐसी स्थिति हुई है कि मरीज बीच लिफ्ट में ही फंस गए है। जिसकी वजह से मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस लिए प्रबंधन को निदे्रश दिए गए है कि लिफ्ट को तत्काल प्रभाव से दूरूस्त किया जाए। वहीं लिफ्ट के सामने अटेंडर आवश्य मौजूद रहे। ताकि  मरीजों को परेशानी ना हो। इसी के साथ दोनों ही प्रबंधन से चर्चा की गई की ओपीडी में डॉक्टर अपने निर्धारित समय पर पहुंचे। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। 

एमआरआई का काम हो शुल्क
मेडिकल कॉलेज द्वारा की जा रही एमआरआई जांच का शुल्क मरीजों को अधिक लग रहा है। जिसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत भी की है। इसी वजह से बैठक में प्रबंधन से शुल्क कम करने के विषय में भी चर्चा की गई है। साथ ही 
डॉक्टर व हाउस कीपिंग स्टाफ की कमी के बार में भी विस्तार से चर्चा की गई है। बैठक में  डॉ कृष्ण हरजानी  सीएमएचओ, सिविल सर्जन,  डॉ हितेश मिश्रा, डॉ बजाज शामिल हुए।