पौधों से हरा-भरा होगा अपना स्टेडियम

पौधों से हरा-भरा होगा अपना स्टेडियम

 छिंदवाड़ा। प्रदेश को पुन: हरा-भरा करने के लिए मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पूरे माह भर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत कहीं स्कूल, कॉलेज तो कहीं ग्राम पंचायतों में पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, लेकिन शनिवार के दिन शहर मुख्यालय के इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान को पुन: हरा-भरा करने के लिए पौधों का रोपण किया गया। पंच-ज अभियान के तहत यहां १५५ पौधों का रोपण न्यायाधीश और खिलाडिय़ों के हस्ते किया गया। बता दें कि प्रधान जिला न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में ये अभियान जिले में संचालित हो रहा है, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला न्यायाधीश प्रेमपाल सिंह ठाकुर ने इस दौरान कहा कि हमारा पर्यावरण असंतुलित हो गया है जिस कारण ऋतुओं में परिवर्तन हो रहा है, जिसका दुष्प्रभाव मानव जीवन पर पड़ रहा है, इसका मुख्य कारण वृक्षों की अंधाधुंध कटाई है। हम सबको अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाना चाहिए। श्री ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान सभी को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों की देखभाल करने की शपथ दिलाई। इसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवमोहर सिंह, न्यायाधीश मेहताब सिंह बघेल, विधिक सहायता अधिकारी, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउसिंल सतीशराज श्रीवास, देवकरण ठाकरे, जिला खेल अधिकारी आर आर नागले, राहुल तिवारी, राहुल अग्रवाल, श्रीमति शबनम शुक्ला, अधिवक्तागण, प्रशिक्षक और खिलाड़ी मौजूद रहे।