पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले के पास कट रही अवैध कालोनी
डुप्लेक्स भी बना रहे अवैध कालोनाइजर
छिंदवाड़ा। जिले में भूमाफियाओं के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे ह।कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा प्रशासनिक अफसरों को बार-बार अवैध कालोनाइजरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए जा रहे ह।किन्तु अफसर सिर्फ नोटिस-नोटिस खेल ह।जिसके साथ ही मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा ह।पिछले सप्ताह ही कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम के अफसरों की क्लास लेते हुए 7 दिनों के भीतर अवैध कालोनाइजरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए/इसके बाद भी अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई/ऐसे में नगर सहित जिले भर में भूमाफिया जमकर अवैध प्लाटिंग करने में लगे हुए ह।आलम यह है कि अब भूमाफियाओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले के आस-पास भी अवैध प्लाटिंग से गुरेज नहीं कर रहे ह।मिली जानकारी अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री श्री नाथ के बंगले के महज पांच सौ मीटर दूरी में कुछ माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग हेतु ले आउट डाला गया ह।इतना ही नहीं यहां एक डुप्लेक्स भी अवैध रूप से बनाकर बेचने की तैयारी की गई ह।शिकायतकर्ताओ की माने यहां राधेश्याम माहोरे सहित अन्य किसानों की जमीन पर श्याम डेव्हलपर्स और अन्य भूमाफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग हेतु लेआउट डाला गया ह।तो वही यहां बगैर डायवजऱ्न,विकास की अनुमति और नक्शा पास कराये प्लाटिंग का कारोबार शुरू कर दिया गया ह।जबकि रेरा पंजीयन तो दूर की बात ह।इसके बावजूद अफसरों और नगर निगम द्वारा अनदेखी बरती जा रही ह।
ग्रीन लैंड में डाला लेआउट
पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले के समीप भूमाफियाओ द्वारा ग्रीन लैंड में लेआउट डाला दिया ह।जहां कालोनी निर्माण की अनुमति दी ही नहीं जा सकती ह।बावजूद इसके भूमाफियाओं द्वारा यहां प्लाटिंग शुरू कर दी गई ह।ऐसे में प्रशासन और नगर निगम के नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा ह।साथ ही ग्राहकों के साथ ठगी का षड्यंत्र रचा गया ह।जिस पर प्रशासन को तत्काल रोक लगानी चाहिए। जिससे आमजन लूटने से बच सकेंगे।