साहब! आसिफ बेचता है क्रासिंग पर गांजा
छिंदवाड़ा। टीव्ही सेनेटोरियम क्षेत्र, ओव्हर ब्रिज बनने के बाद से नीचे की सड़क एकदम सुनसान हो गई है। इसके बाद अब ये क्षेत्र आवारा तत्वों और अवैध गतिविधियों का गढ़ बन चुका है। दरअसल ऐसा हम नहीं, बल्कि खुद क्षेत्र के व्यापारी बोल रहे हैं। छिंदवाड़ा में मादक पदार्थ नहीं बिकता, ऐसा कहना गलत होगा। इन व्यापारियों ने आसिफ अली नामक युवक के खिलाफ नामजद शिकायत कर कोतवाली पुलिस को बताया कि वो रेल्वे क्रासिंग के समीप गांजा बेचता है। इसके अलावा यहां कबाड़ का सामान सड़क पर पड़ा रहता है और आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है जिसके कारण यहां से गुजरने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यहां पर रात के वक्त अवैध गतिविधियां होती है और जमकर शराबखोरी की जाती है। इसी वजह से क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं, बड़ी बात तो ये है कि ये रास्ता पुलिस लाईन के पीछे होने के बाद भी अपराधियों में जरा भी खौफ नहीं है।
अलताफ, सागर ने की थी चोरी
उधर एक अन्य शिकायत कर क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि बीते दिनों मेडिकल कॉलेज के सामने किशोर थापा की चाय और डेली नीड्स शॉप पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। २९ जून को चार बजे के आसपास हुई चोरी की वारदात सीसीटीव्ही में कैद हुई है, जिसमें अलताफ और सागर चोरी करते दिखाई पड़ रहे हैं। किशोर के अनुसार चोरी के बाद वो खाली दुकान में सो रहे थे तभी अलताफ को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि सागर भाग निकला। दोनों पर क्षेत्र की अन्य दुकानों पर हुई चोरी का संदेह भी है, ऐसे में इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग दुकानदारों ने की है।