कल से शुरू नहीं होगा प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज

कल से शुरू नहीं होगा प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज


दीक्षारंभ कार्यक्रम के साथ होनी थी शुरूआत, अचानक कार्यक्रम हुआ स्थगित, यथावत रहेगा तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव
छिंदवाड़ा। पीजी कॉलेज को प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा दे दिया गया है। इसके तहत उसे विकसित भी किया जा रहा है। दीक्षारंभ समारोह के साथ सोमवार से कॉलेज की शुरूआत की जानी थी। जिसकों लेकर प्रबंधन ने तैयारी भी पूरी कर ली थी। लेकिन अचानक से विभाग द्वारा इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। हालांकि प्रवेश कार्यक्रम को यथावत रखा गया है। जिले भर के कॉलेजों में तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही मनाया जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल जो कार्यक्रम होना था उसे रोक दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि वर्तमान में पीएम के देश से बाहर होने की वजह से यह कार्यक्रम रोका गया है। आगामी दिनों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग दोबारा समय सारणी जारी करेगा। 
 
कॉलेजों में मनाया जाएगा तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव 
जिले भर के कॉलेजों में सोमवार को नवप्रवेशित छात्र पहुंचेंगे। इसके लिए तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। गल्र्स कॉलेज से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को सुबह १० बजे से 02. 30 बजे तक  दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां बीए. बीकॉम, बीएससी बीएचएससी प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित समस्त छात्राओं को कॉलेज की सुविधाओं, शासन द्वारा संचालित योजनाओं शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसी तरह पीजी कॉलेज में भी तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां तीन दिनों तक अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।