सोमवार सुबह से स्कूल पहुचेंगे डॉक्टर व इंजीनियर  

सोमवार सुबह से स्कूल पहुचेंगे डॉक्टर व इंजीनियर  

छिंदवाड़ा। जिले भर के हायर सेकंडरी स्कूलों में एक जुलाई से प्रतिदिन जेईई-नीट की तैयारी के लिए एक पीरियड लगाया जाएगा। जेईई-नीट के सिलेबस के लिए स्टडी मैटेरियल और पिछले 5 सालों के अनसॉल्व्ड पेपर भी इन सभी स्कूलों की लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराए जायेंगे। यह आदेश कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्टे्रट सभा कक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की मैराथन बैठक में दिए है। बैठक में विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा का उत्कृष्ट वातावरण देने के लिए शिक्षा विभाग के हर एक पहलू की विस्तृत गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल द्वारा जिले के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विशेष प्रयास करने के संबंध में एक कार्ययोजना भी तैयार की गई है, जिसका बैठक में प्रेजेंटेशन दिया गया। इस कार्ययोजना में जारी शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषय के शिक्षकों का प्रशिक्षण, उत्कृष्ट शिक्षकों एवं प्राचार्यों के कोर  गु्रप का गठन, शिक्षकों की समय पर विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने, मासिक मूल्यांकन का विषयवार विश्लेषण प्रतिमाह करने, कमजोर विद्यार्थियों के लिए निदानात्मक कक्षाओं का संचालन, कठिन विषय वस्तु का स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्यापन, कठिन विषयों का नवाचार द्वारा रोचक तरीके से अध्यापन, बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों से सतत संपर्क आदि को शामिल किया गया है।
 

बच्चों के बढ़ाए जाए एनरोलमेंट
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी कक्षाओं में बच्चों का एनरोलमेंट बढ़ाने के लिए प्रयास करें। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष और अधिक बच्चे एनरोल हों। बीईओ., बीआरसी. सभी बच्चों की एमपी टास में प्रोफाइल क्रिएट कराते हुए छात्रवृत्ति के लिए स्वीकृति जारी करे।  उन्होंने शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीएम राईज स्कूलों एवं अन्य स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा पीआईयू और पीडबल्यूडी.विभाग के अधिकारियों से की और सभी निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए।