मैं तो यही रहूंगा, छिंदवाड़ा जाउंगा, वहां उपचुनाव है : कमलनाथ

 मैं तो यही रहूंगा, छिंदवाड़ा जाउंगा, वहां उपचुनाव है : कमलनाथ

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि  मैं तो यहीं रहूंगा। छिंदवाड़ा जाउंगा, वहां पर उपचुनाव है। फिलहाल सत्र महत्वपूर्ण है। भाजपा ने जो वादे किए वे फर्जी वादे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात आज राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। दरअसल राजधानी में कांग्रेस की फैक्ट फाइडिंग कमेटी की बैठक में हुई चर्चा के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस के वरिश्ठ नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को दिल्ली में सक्रिय किया जाएगा, वे प्रदेश छोड़ देंगे। इसे लेकर कमलनाथ ने जब यह पूछा गया कि क्या वे दिल्ली जाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तो यहीं रहूंगा। छिंदवाड़ा जाउंगा, वहां पर अभी उपचुनाव है। उन्होंने विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि यह सत्र काफी महत्वपूर्ण है। भाजपा ने जो वादे किए थे, वे फर्जी वादे किए है। विधानसभा के बजट में इसका प्रावधान होना चाहिए, इन पर चर्चा होना चाहिए। मामले का पर्दाफाश जरूरी है। कमलनाथ ने कहा कि जहां देखो वहां घोटाले, नीट घोटाला, नर्सिंग घोटाला प्रदेश में कौन सा घोटाला नहीं हुआ यहां ये प्रश्न है। जहां देखों घोटाले ही घोटाले है। प्रश्न ये नही है कि घोटाला हुआ, बल्कि प्रश्न ये है कि प्रदेश में कौन सा घोटाला नहीं हुआ।