25 हजार से ज्यादा ने कराया पंजीयन, 369 को मिला प्रशिक्षण

25 हजार से ज्यादा ने कराया पंजीयन, 369 को मिला प्रशिक्षण
छिंदवाड़ा जिले में सीखो कमाओ योजना
भोपाल। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 25 हजार से ज्यादा ने आवेदन दिए थे, मगर 369 को ही प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से सिर्फ पांच प्रशिक्षणार्थियों ने ही अपना प्रशिक्षण पूरा किया।
यह जानकारी आज राज्य विधानसभा में विधायक रेवनाथ चौरे के प्रश्न के लिखित जवाब में कौशल विकास और रोजगार मंत्री गौतम टैंटवाल ने दी। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में विधानसभा वार जानकारी संधारित नहीं की जाती। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में इस योजना के तहत 25 हजार 935 युवाओं ने प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराया था। इसमें से 369 का प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ और प्रशिक्षण का अवसर उन्हें दिया गया। इसमें से सिर्फ पांच युवाओं ने इस योजना के तहत अपना प्रशिक्षण पूरा किया है। प्रशिक्षण उपरांत कितनों को नौकरी मिलने की जानकारी को लेकर मंत्री ने कहा कि यह योजना प्रशिक्षण योजना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रचार-प्रसार और विज्ञापन पर कोई राशि व्यय नहीं की गई।
आठ सड़क निर्माण कार्यों की अनुमति
विधायक सुनील उइके के प्रश्न के लिखित जवाब में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत 8 सुदूर सड़क निर्माण कार्यों की मनरेगा के तहत अनुमति दी गई। जिनमें से चार निर्माण कार्यों की स्वीकृति दे दी गई। वहां कार्य प्रगति पर है। जुन्नारदेव विधानसभा अंतर्गत 4 निर्माण कार्यों की अनुमति दी गई, इसमें से 2 कार्यों की स्वीकृति दी गई। वहां भी कार्य प्रगति पर है।
पलायन नहीं, आय बढ़ने से नहीं मिल रहे मजदूर
भाजपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला के प्रश्न के लिखित जवाब में किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पलायन का कोई साक्ष्य नहीं है। हालांकि, लोगों की आय बढ़ने के कारण मजदूर मिल पाने की समस्या पूरे राज्य में धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए विभाग कृषि कार्यों में मशीन के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है। मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा कृषि उपकरण वितरण को लगातार बढ़ावा दिए जाने से राज्य में उपकरणों का उत्पादन बढ़ रहा है और इसके निर्माताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।