रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के लिए सलाहकार परिषद का गठन

रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के लिए सलाहकार परिषद का गठन
छिंदवाड़ा की नीलम पवार बनी संचालक
भोपाल। सरकार ने 9 महीने पहले लिए गए फैसले पर अमल करते हुए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के लिए सलाहकार परिषद का गठन कर दिया है। सरकार ने ये तय किया है कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए महासंघ काम करेगा। राज्य शासन ने इसके कामों का विधिवत संचालन हो, इसके लिए सलाहकार परिषद का गठन किया है।
सलाहकार परिषद शासन द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की राशि के इस्तेमाल का अनुमोदन करेगी। खास बात ये है कि 5 अक्टूबर को सिग्रामपुर में होने वाली मोहन कैबिनेट से पहले ही इसके ऑर्डर जारी कर दिए हैं।परिषद में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव या सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विभाग अध्यक्ष होंगे। वहीं महासंघ के संचालकों में 2 संचालक होंगे। पहली संचालक आशा उइके निदेशक भोजपुर आजीविका किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड औबेदुल्लागंज और दूसरी संचालक नीलम पवार निदेशक सतपुड़ा महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा होंगी। परिषद में आयुक्त, संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विशेष संचालक होंगे। इसी तरह सचिव, वित्त विभाग, पर्यवेक्षक सदस्य एवं इस महासंघ का मुख्य कार्यकारी अधिकारी परिषद के पद पर होने वाला सचिव होगा।
जबलपुर कैबिनेट बैठक में लिया था फैसला
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मिलेट्स उत्पादक किसानों के लिए इस योजना को लागू करने का फैसला लिया था। 3 जनवरी 2024 को जबलपुर में हुई पहली कैबिनेट मीटिंग में योजना के प्रस्ताव को पारित भी किया था। अब इस योजना के लिए सलाहकार परिषद गठित किया गया है। ये योजना उत्पादों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान स्थापित कराने में मदद करेगी।