बिजली व्यवस्था पर खर्च किए जाएंगे चौदह करोड़ से ज्यादा

प्रदेश के सात हजार से ज्यादा स्कूल होंगे रोशन
भोपाल। प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग राज्य के साल हजार से ज्यादा स्कूलों में चौदह करोड़ से अधिक रूपए की राशि खर्च करने जा रही है। इसके लिए प्रति स्कूल 20 हजार रूपए खर्च किए जाएंगे।
दरअसल ठंड के मौसम को देखते हुए हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है था सर्दी में ठंडी हवा से बचाव के लिये खिड़कियों को बंद करने पर कक्षाओं में पर्याप्त प्रकाश की आवश्यकता बढ़ जाती है। प्रकाश के अभाव में विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसमें सुधार के लिये कक्षाओं में आवश्यक प्रकाश की व्यवस्था की जाएं। इसके तहत प्रत्येक कक्षा में कम से कम 4 एलईडी ट्यूबलाईट की व्यवस्था की जाएं। प्रकाश व्यवस्था के लिये 7 हजार 125 हाई और हायर सेकेडरी स्कूलों में प्रति विद्यालय के मान से 20 हजार रूपये की राशि सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। प्रदेश के 7 हजार 88 स्कूलों में बिजली व्यवस्था के लिए विभाग ने 14 करोड़ 17 लाख 60 हजार रूपए आवंटित किए हैं।
प्राथमिक स्कूलों का जिक्र नहीं
सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में प्रकाश की व्यवस्था के लिए सिर्फ हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों का जिक्र किया गया है। इनमें प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की कक्षाओं में लाइट की व्यवस्था का हवाला नहीं दिया गया है। प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों से जुड़े शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं, जहां बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। डीपीआई को उन स्कूलों की भी चिंता करनी चाहिए। इन स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं। उन्हें कक्षाओं में लाइट की ज्यादा जरूरत है।
छिंदवाड़ा जिले में खर्च किए जाएंगे 50 लाख से ज्यादा
ब्लाक स्कूल राशि
अमरवाड़ा 23 4,60000
छिंदवाड़ा 53 10,60000
चौरई 32 6,40000
हर्रई 01 20000
जुन्नारदेव 01 20000
मोहखेड़ 34 6,80000
पांढुर्णा 35 70,0000
परासिया 44 880000
सौंसर 30 600000
तामिया 01 20000