प्रदेश को अशिक्षित मध्यप्रदेश बना रही भाजपा सरकार
BJP government is making the state uneducated Madhya Pradesh
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकारी स्कूल में प्रवेश के आंकड़े जारी कर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रिपोर्ट जारी कर कहा कि ‘विकसित मध्य प्रदेश’ का वादा करने वाली भाजपा सरकार अब ‘अशिक्षित मध्य प्रदेश’ बना रही है।
दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र की जारी एक रिपोर्ट में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 के नामांकन की गंभीर स्थिति सामने आई है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पांच हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में इस शैक्षणिक (2024-25) सत्र में कक्षा 1 में एक भी छात्र का नामांकन नहीं हुआ है। पांच हजार पांच सौ सरकारी स्कूलों में शून्य नामांकन हुआ है। लगभग पच्चीस हजार सरकारी स्कूलों में केवल एक या दो छात्रों का नामांकन हुआ है। अन्य 11 हजार 345 सरकारी स्कूलों में नामांकन संख्या केवल 10 है। 23 हजार सरकारी स्कूलों में तीन से पांच बच्चों का नामांकन हुआ है। पटवारी ने आंकड़े जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश के गरीब परिवारों के लाखों बच्चे, जो पढ़-लिखकर बड़े अधिकारी और अफसर बनने का सपना देखते हैं। उन्हें इस सरकार ने शिक्षा से वंचित कर दिया है। प्रचार-प्रसार की चकाचौंध में डूबी भाजपा सरकार ने इन बच्चों के भविष्य को अंधेरे में धकेलने का पाप किया है।