कांग्रेस प्रवक्ता एग्जिट पोल डिबेट में होंगे शामिल

 कांग्रेस प्रवक्ता एग्जिट पोल डिबेट में होंगे शामिल

कांग्रेस ने बदला फैसला, प्रवक्ताओं को दी अनुमति
भोपाल। कांग्रेस ने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदलते हुए कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं को डिबेट में शामिल होने अनुमति दे दी है। एआईसीसी के फैसले के बाद अब मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को डिबेट में जाने की अनुमति दे दी है।
पवन खेड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है। एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि, शुक्रवार को ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल नहीं होने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस की तरफ से भी डिबेट में जाने से इनकार कर दिया गया था। अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अपना पक्ष रखने के लिए एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल हो सकते हैं।