तेरह आईएएस प्रदेश के छात्रावासों पर रखेंगे नजर

तेरह आईएएस प्रदेश के छात्रावासों पर रखेंगे नजर

भोपाल। प्रदेश में ंछात्रावासों पर नजर रखने के लिए राज्य सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों की समिति बनाई है। इसके तहत एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए चल रहे छात्रावास और आश्रमों में व्यवस्थाओं की अधिकारी रिपोर्ट तैयार करेंगे। अफसरों को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए है।
स्मिति के सदस्य छात्रावास और आश्रम का हर 2 महीने में तीन दिन औचक निरीक्षण करेंगे।  छात्रावास और आश्रमों में पाई गई कमी और असुविधा को लेकर अधिकारी सरकार को रिपोर्ट देंगे। 13 अधिकारी अपर मुख्य सचिव को जांच रिपोर्ट देंगे। इसमें जनजाति विभाग को नोडल डिपार्टमेंट बनाया गया है।  जिन 13 अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है, उसमे पी नरहरि, नवनीत मोहन कोठारी, संजय गोयल, एम सेल्वेंद्रम, रघुराज एम आर, शिल्पा गुप्ता, लोकेश कुमार जाटव, जॉन किंग्सली ए आर, श्रीमन शुक्ला, सि बी चक्रवर्ती, अनिल सुचारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ललित कुमार दाहिमा को जिम्मेदारी दी गई है।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
प्रदेश के सरकारी छात्रावासों में लगातार गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही हैं। खासतौर से गर्ल्स हॉस्टल्स और बालिका गृह में लगातार चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों इंदौर के चोरल आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल का सनसनीखेज मामला सामने आया था। यहां तैनात वार्डन गर्ल्स हॉस्टल में बाहरी पुरुषों को एंट्री देती थी। यहीं नहीं बल्कि गर्ल्स हॉस्टल के अंदर आकर पुरुष शराब भी पीते थे। इसका खुलासा हॉस्टल की ही एक छात्रा की शिकायत से हुआ था। इसी तरह सिवनी जिले के बोरदई आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की थी। हाल ही में ग्वालियर के एक बालिका गृह में आधी रात को बदमाश घुसे और एक छात्रा को अगवा करके ले गए।
जान किंग्सली एआर को बालाघाट, छिंदवाड़ा की कमान
आईएएस जान किंग्सली एआर को छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा, सिवनी और मंडला जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं लोकेश कुमार जाटव को जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और डिंडौरी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।