आदिम जाति विभाग में आवेदन करें, 65 साल तक शिक्षक बने रहें
आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने की घोषणा
भोपाल। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि 62 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग में आवेदन करें, उन्हें विभाग के स्कूलों में 65 साल की आयु तक सेवा करने का अवसर दिया जाएगा।
आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह आज खंडवा में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। शाह ने कहा कि शिक्षकों का जितना सम्मान किया जाए वह काम है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी ,विज्ञान, खेल और गणित के विषयों के शिक्षकों की बड़ी कमी है। इस विषय के जो शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए हैं और अपनी सेवा देना चाहते हैं, वह 65 साल की उम्र तक पे माइनस पेंशन योजना के तहत अपने सेवा दे सकेंगे। जल्दी ही इस तरह का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि आदिम जाति विभाग में आवेदन करें। हम उन्हें 11-11 महीनों तक विस्तार देते हुए 65 साल तक उनकी सेवा लेंगे। मंत्री ने कहा कि सेवा विस्तार के लिए पांच साल की परफारेंस चेक की जाएगी। बेहतर परिणाम वाले शिक्षकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।