द साबरमती रिपोर्ट प्रदेश में हुई टैक्स फ्री
भोपाल। गुजरात के गोधरा कांड को लेकर हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि वह फिल्म देखने जाएंगे। उनके साथ-साथ सांसद और विधायक भी फिल्म देखेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री ने राजधानी में आयोजित एयूएपी के 17वें सम्मेलन में शामिल होने के बाद मीडिया को दिए बयान में यह बयान दिया।
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फिल्म की तारीफ भी की थी। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म गोधरा कांड से जुड़े घटनाक्रमों और उनके असर को पेश करती है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही चर्चा बटोरी थी और अब इसके कंटेंट को व्यापक सराहना मिल रही है।
दरअसल, 27 फरवरी 2002 का वो दिन शायद ही कोई भूल पाया होगा। जब साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में कारसेवकों से भरी बोगी को आग लगा दी गई थी, जिसमें करीब 90 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। उसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए। उसी की सच्चाई को बयां करती हुई फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब इस फिल्म के माध्यम से लोग उस घटना को जान सके इसलिए इसका जोर-शोर के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
दिग्विजय ने कहा यदि फिल्म देखनी है तो जंगल सत्याग्रह देखो
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने द साबरमति रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री करने और मुख्यमंत्री द्वारा फिल्म देखने की अपील करने पर कहा कि यदि फिल्म देखना है तो हमारे मध्य प्रदेश के बैतूल के नौजवान डॉ प्रदीप उइके द्वारा बनाई फिल्म “जंगल सत्याग्रह” देखिये, ये फिल्म परसों रिलीज हुई है और मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया है। सिंह ने कहा ब्रिटिश हुकूमत ने जंगल के अधिकार हथिया लिए थे उसके खिलाफ छोटा नागपुर से हमारे गोंडवाना क्षेत्र में आंदोलन हुआ था उसमें बापू भी शामिल हुए थे, बैतूल के कुमरे जी भी उसमें शहिद हुए थे उस आंदोलन पर आधारित है जंगल सत्याग्रह, भाजपा द्वारा गोधरा कांड के तथ्य कांग्रेस द्वारा छिपाए जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोधरा कांड के पीड़ित आज किस हालत में है जाकर उन्हीं से पूछिए सब पता चल जायेगा।