बेसिक पुलिसिंग के साथ नई तकनीक का भी करें उपयोग

पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया संदेश
भोपाल। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने पुलिसकर्मियों को नए साल की शुभकामनाओं के साथ ही नया संकल्प लेने को कहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस वर्ष प्रदेश पुलिस को किन क्षेत्रों में ज्यादा सजगता के साथ काम करना है।। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि बेसिक पुलिसिंग के साथ नई तकनीक का उपयोग भी किया जाए।
साइबर ठगी के नए अपराध की चुनौती से निपटने, नशा और सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाने की जरूरत बताई है। साथ उन्होंने पुलिस की संवेदनशील छवि सामने आए इस पर भी जोर दिया है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने अपने शुभकामना संदेश में पुलिसकर्मियों से ये आग्रह किया है कि समय पर उचित प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाने चाहिए। नवीन कानूनों के प्रावधानों का पालन किया जाना चाहिए, इसमें जरूरी ये है कि बेसिक पुलिसिंग के साथ नई टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाए। मकवाना ने बढ़ते साइबर अपराध को पुलिस के सामने बड़ी चुनौती माना है। उन्होंने कहा “बढ़ते साइबर अपराध, नशा एवं यातायात दुर्घटना गंभीर चुनौती बन चुके हैं। इन पर कंट्रोल के लिए पुलिस की सक्रियता जरूरी है। वहीं आम जन को इनसे बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी निरंतर बनाए रखने की जरूरत है। सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता के साथ इसमे आम जनों की सजगता और सहयोग भी जरूरी है।
दिखाई दे पुलिस का संवेदनशील चेहरा
पुलिस महानिदेशक मकवाना ने कहा कि पुलिस थाना विभाग की मूलभूत इकाई है, जहां बड़ी संख्या में आमजनों का दिन प्रतिदिन पुलिस से संपर्क रहता है. थाना स्टाफ उत्तम चरित्र और आचरण का प्रदर्शन करे। इसके अलावा पीड़ितों एवं आवेदकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार एवं त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिलाओं और बच्चो के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए उनके खिलाफ होने वाले अपराधों में तत्काल कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए।
मार्च तक कलेक्टर को रासुका के अधिकार
प्रदेश में अब अगले 3 महीने तक अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई होगी। इसके लिए गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। जनवरी से लेकर मार्च के बीच प्रदेश में ला एंड आर्डर बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई तेज होगी। वहीं आदतन अपराधियों के खिलाफ कलेक्टर रासुका लगाएंगे। सभी जिलों के एसपी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कलेक्टर को रिपोर्ट देंगे। मध्य प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों में रोक लगाने के लिए प्रशासन एक्शन मोड पर है। ऐसे में अगले तीन महीने गुंडों-बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी।