ईडी कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन

ईडी कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी,  विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता 2 2 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि राजधानी भोपाल में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के तहत 22 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में व्यापमं चौराहे पर एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय जाएंगे। जहां भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेवी) द्वारा की जा रही घोर अनियमितताओं के खिलाफ ईडी कार्यालय के सामने विशाल प्रदर्शन किया जायेगा, तत्पश्चात ईडी कार्यालय पहुंचकर ईडी डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर उठाए सवाल
पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए हिंडनबर्ग रिपोर्ट और काले धन के मुद्दे पर कई गंभीर सवाल उठाए। चौधरी ने कहा कि यह पूरा मामला काले धन को सफेद करने का खेल है । मोदी जी ने काले धन को समाप्त करने और विदेशों से उसे वापस लाने का वादा किया था, लेकिन वास्तव में उन्होंने भारत में काला धन एकत्रित किया और उसे विदेशी ऑफशोर कंपनियों में निवेश कर सफेद किया। इस प्रक्रिया का मकसद था कि इस काले धन को कुछ चुने हुए मित्रों की कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ाकर बैंकों से कर्ज दिलवा कर पोर्ट, एयरपोर्ट जैसे बड़े निवेश किए जाएं। यही मोदी सरकार की ’सूट-बूट-लूट और स्कूट’ की रणनीति है।