विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों ने जीता लोकसभा चुनाव

 विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों ने जीता लोकसभा चुनाव

भोपाल। राज्य में भाजपा के आधा दर्जन लोकसभा प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने विधानसभा का चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार वे मोदी के चेहरे पर लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। इनमें दो वर्तमान सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और गणेश सिंह भी ष्शामिल हैं।
राज्य में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने छह ऐसे प्रत्याशियों पर दाव लगाया था, जिन्होंने विधानसभा का 2023 का चुनाव हारा था। इन प्रत्याशियों में मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, सतना से गणेश सिंह, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, भोपाल से आलोक शर्मा, दमोह से राहुल लोधी और ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह शामिल हैं। इन सभी प्रत्याशियों को कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले इस बार भी कमजोर माना जा रहा था, मगर चुनाव परिणाम इसके विपरीत आए और उन्हें जीत हासिल हुई। सतना में गणेश सिंह ने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाह को, मंडला में फग्गन सिंह कुलस्ते ने आेंमकार सिंह मरकाम को, छिंदवाड़ा में विवेक बंटी साहू ने वर्तमान सांसद नकुलनाथ को, भोपाल में आलोक ष्शर्मा ने कांग्रेस के अरूण श्रीवास्तव को, दमोह में राहुल लोधी ने तरवर सिंह लोधी को और ग्वालियर में भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक को चुनाव हराया है।
पहली बार लड़ा चुनाव और जीते भी
प्रदेश में भाजपा ने नौ ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, जिन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा। इनमें दमोह से राहुल लोधी, भोपाल से आलोक शर्मा, जबलपुर से आशीश दुबे, सागर से लता वानखेड़े, होशंगाबाद से दर्शन चौधरी, सीधी से डा राजेश मिश्रा, रतलाम-झाबुआ से अनीता नागर सिंह, बालाघाट से भारती पारधी, मुरैना में शिवमंगल सिंह तोमर, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू और ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह ष्शमिल हैं। इन सभी को जीत हासिल हुई है।