ओलंपिक्स में 'बायोलॉजिकल मेल' खिलाड़ी ने तोड़ी महिला बॉक्सर की नाक, उसने छोड़ा मैच
इतालवी महिला बॉक्सर एंजेला कैरिनी ने 'बायोलॉजिकल मेल' अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ के खिलाफ पेरिस ओलंपिक्स में महिलाओं के 66 किलोग्राम वर्ग में 46 सेकेंड के बाद मुकाबला छोड़ दिया। गौरतलब है, खलीफ के पंच से एंजेला की नाक टूट गई थी। खलीफ को जेंडर टेस्ट में फेल होने के बाद विश्व चैंपियनशिप-2023 से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।