क्यों हमास प्रमुख हानिया की हत्या भारत के लिए है चिंताजनक?
हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान ने कथित तौर पर इज़रायल पर 'सीधा हमला' करने के आदेश दिए हैं। ईरान-हमास द्वारा कोई भी कार्रवाई करने पर पश्चिम एशिया की शांति और स्थिरता प्रभावित होगी जहां तकरीबन 90-लाख भारतीय हैं। वहीं, पश्चिम एशिया से भारत की कच्चे तेल की कुल मांग की 2/3 हिस्से की आपूर्ति होती है।