लक्ष्य सेन बने ओलंपिक्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर
लक्ष्य सेन ओलंपिक्स के इतिहास में बैडमिंटन के सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए हैं। 22 वर्षीय लक्ष्य ने शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद चीनी ताइपे के शटलर को 75 मिनट में 19-21, 21-15, 21-12 से हराया। लक्ष्य ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में हमवतन एचएस प्रणॉय को हराया था।