साइबर अटैक के चलते माइक्रोसॉफ्ट में फिर हुआ ग्लोबल आउटेज

साइबर अटैक के चलते माइक्रोसॉफ्ट में फिर हुआ ग्लोबल आउटेज

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) अटैक के चलते उसे ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा है जिससे मंगलवार को एज़्योर और माइक्रोसॉफ्ट-365 सेवाएं प्रभावित हुईं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, "इससे बचने के लिए किए गए उपायों में... त्रुटि ने अटैक के प्रभाव को कम करने के बजाय बढ़ा दिया।" कुछ दिन पहले भी माइक्रोसॉफ्ट में ग्लोबल आउटेज आया था।