5 वर्षीय छात्र बिहार में स्कूल लेकर गया बंदूक, तीसरी कक्षा के छात्र को मारी गोली
सुपौल (बिहार) के एक निजी स्कूल में बुधवार को तीसरी कक्षा के छात्र पर फायरिंग कर दी गई और कथित तौर पर गोली उसकी हथेली के आर-पार हो गई। आरोप इसी स्कूल में पढ़ने वाले 5 वर्ष के छात्र पर लगा है और बकौल रिपोर्ट्स, आरोपी छात्र स्कूल बैग में बंदूक रखकर लाया था। घायल छात्र अस्पताल में भर्ती है।