शूटर मनु भाकर शूट-ऑफ में हार के बाद ओलंपिक्स में अपने ऐतिहासिक तीसरे पदक से चूकीं
भारत की 22 वर्षीय शूटर मनु भाकर शनिवार को पेरिस ओलंपिक्स में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। हंगरी की वेरोनिका मेजर के खिलाफ शूट-ऑफ में हारने के बाद वह अपना ऐतिहासिक तीसरा पदक जीतने से चूक गईं। मनु ने इससे पहले पेरिस ओलंपिक्स में दो कांस्य पदक जीते थे।