भतीजी को प्रपोज़ करने के लिए सरकारी चॉपर लेने वाले को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने जेल में डाला

भतीजी को प्रपोज़ करने के लिए सरकारी चॉपर लेने वाले को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने जेल में डाला

किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सदिर जापारोव ने भीषण बारिश-भूस्खलन के बीच उनकी भतीजी व ब्यूटी क्वीन लज़्ज़त नूरगोझोएवा को प्रपोज़ करने वाले अफ्तांदिल सबिरबेकोव को ड्रग केस में जेल में डाल दिया है। अफ्तांदिल ने प्रपोज़ल के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर इस्तेमाल किया था जिससे जापारोव नाराज़ थे। बकौल जापारोव, अफ्तांदिल ने केवल राजनीतिक संरक्षण के लिए उनकी भतीजी को प्रपोज़ किया।