'जया अमिताभ बच्चन' बुलाए जाने पर जया के नाराज़ होने के बाद उनके नामांकन पत्र की तस्वीर आई सामने
राज्यसभा में उप-सभापति हरिवंश द्वारा 'जया अमिताभ बच्चन' बुलाए जाने पर ऐक्ट्रेस सांसद जया बच्चन के नाराज़ होने के बाद उनके नामांकन दस्तावेज़ों की तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें उनका नाम जया अमिताभ बच्चन लिखा दिख रहा है। एक X यूज़र ने लिखा, "वह दस्तावेज़ों में खुद अपने पति का... नाम लिखती हैं और राज्यसभा के उप-सभापति को लेक्चर दे रही हैं।"