बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, पुष्टि बाकी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वह सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थान के रवाना हो गई हैं।
बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कथित तौर पर राजधानी ढाका छोड़ दी है। एक सूत्र ने एएफपी को बताया, "शेख हसीना और उनकी बहन ने गणभवन (पीएम का आधिकारिक आवास) छोड़ दिया है... और एक सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं।" ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, शेख हसीना पश्चिम बंगाल (भारत) रवाना हो गई हैं।