कर्मचारियों को जल्द मिलेगा महंगाई भत्ते का एरियर

कर्मचारियों को जल्द मिलेगा महंगाई भत्ते का एरियर

भोपाल। प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का एरियर जल्द ही मिलेगा। शासन ने महंगाई भत्ते के एरियर भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर में एरियर का भुगतान किया जाएगा। मतलब इन तीन महीनों में मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़कर जमा कराया जाएगा।
25 जुलाई को सरकार ने घोषणा की थी कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) के एरियर की पहली किस्त रक्षाबंधन के पहले मिलेगी। एरियर के लिए प्रोसेस शुरू कर दी गई है। केवाईसी स्टडी करने की जिम्मेदारी कोष एवं लेखा विभाग को दी गई है। पहली किस्त में 2 महीने का एरियर मिलेगा। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कर्मचारियों को मिलने वाले 1 जुलाई 2023 के 4 प्रतिशत डीए को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च 2024 में दिया था। उस समय वित्त विभाग ने बताया था कि महंगाई भत्ते के 8 महीने का एरियर 3 किस्तों में दिया जाएगा। अब जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक का एरियर जुलाई, अगस्त और सितंबर में दिया जाएगा।
चार फीसदी बढ़ाया था महंगाई भत्ता
प्रदेश सरकार ने 15 मार्च  को सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ाया था। अब महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। आदेश में वित्त विभाग ने कहा था कि कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। अब कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।