पूरी दिल्ली बारूद के ढेर पर बैठी हुई है: दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद विकास दिव्यकीर्ति
शिक्षाविद विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद कहा है, "बारूद के ढेर पर सिर्फ कोचिंग संस्थान नहीं... बल्कि पूरी दिल्ली बैठी है।" उन्होंने कहा, "दिल्ली के एक वरिष्ठ सिविल सेवक ने मुझसे कहा 'जिस दिन दिल्ली में बड़ा भूकंप आ गया, पूरी दुनिया में ऐसी त्रासदी नहीं हुई होगी जितनी यहां होने वाली है... भगवान ना करे कभी कुछ हो।"