मोहन भागवत से यूपी के स्कूल की छात्रा ने पूछा- आप पीएम क्यों नहीं बने?; उन्होंने दिया जवाब

मोहन भागवत से यूपी के स्कूल की छात्रा ने पूछा- आप पीएम क्यों नहीं बने?; उन्होंने दिया जवाब

अमरोहा (उत्तर प्रदेश) के एक स्कूल में पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से एक छात्रा ने पूछा कि वह देश के प्रधानमंत्री क्यों नहीं बने। इस पर भागवत ने कहा, "अब किसी-किसी को संघ बताता है, यह करो वह करो। मेरी इच्छा है कि मैं इस शाखा को अच्छे से चलाऊं। संघ जिसको जैसे रखता है... वह वैसे रहता है।"