किसानों की सूझबूझ से हरियाणा में टला रेल हादसा, पटरी धंसने पर टॉर्च से इशारा कर रुकवाई ट्रेन
सिरसा (हरियाणा) में किसानों की सूझबूझ से एक रेल हादसा टल गया है। दरअसल, बारिश के कारण एक जगह रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसक गई थी और इसी दौरान ट्रेन आने की आवाज़ सुनाई देने पर किसान मोबाइल की फ्लैश लाइट और टॉर्च जलाकर ट्रेन की तरफ दौड़े। उन्हें देखकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।