50 साल की उम्र तक बचत नहीं थी, निवेश से 7 साल में इतना कमाया कि नौकरी छोड़ दी: लक्ष्मी नारायण

50 साल की उम्र तक बचत नहीं थी, निवेश से 7 साल में इतना कमाया कि नौकरी छोड़ दी: लक्ष्मी नारायण

फाइनेंस प्रोफेशनल लक्ष्मी नारायण ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि प्रति माह ₹2.5 लाख का वेतन पाने के बावजूद उनके पास 50 साल की उम्र तक कोई बचत नहीं थी। लक्ष्मी नारायण ने कहा कि उन्होंने शेयर बाज़ार में निवेश के ज़रिए 7 साल में अपने रिटायरमेंट कॉर्पस से ज़्यादा पैसे बचा लिए और अपनी नौकरी छोड़ दी।