भीषण गर्मी में जानवर भी तलाशते हैं ठंडा पानी
भोपाल। गर्मी में मानव ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी की आवश्यकता होती है। पालतू जानवरों को तो गृह मालिक यह पानी उपलब्ध करा देते हैं, मगर सबसे ज्यादा परेशानी जंगली जानवरों को होती है। इन्हें प्यास बुझाने पानी के लिए दरिया की तलाश रहती है। वे पानी के लिए जंगलों में नदी, तालाब तलाशते रहते हैं। जानवरों को इस चिंता को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के इटारसी के समीप सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक वनकर्मी हाथी की प्यास बुझाने के लिए उसे हैंडपंप से ठंडा पानी निकालकर पिला रहा है।