भारत के 300 छोटे बैंकों में भुगतान प्रणाली हुई प्रभावित, हुआ रैनसमवेयर हमला

भारत के 300 छोटे बैंकों में भुगतान प्रणाली हुई प्रभावित, हुआ रैनसमवेयर हमला

रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि टेक सर्विस प्रोवाइडर सी-एज टेक्नोलॉजीज़ पर रैनसमवेयर हमले से लगभग 300 छोटे भारतीय बैंकों में भुगतान प्रणाली अस्थाई रूप से बंद हो गई है। दरअसल, सी-एज टेक्नोलॉजीज़ छोटे बैंकों को बैंकिंग टेक्नोलॉजी सिस्टम्स मुहैया कराती है। एक सूत्र ने बताया, "इससे देश के पेमेंट सिस्टम वॉल्यूम का... सिर्फ 0.5% प्रभावित होगा।"