'मेरी मां मुझे मार डालेगी' आधे दिन दिन की छुट्टी के लिए महिला ने लिखा
प्राची नामक X यूज़र ने हाफ डे को लेकर मैनेजर से हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। वायरल चैट में मैनेजर रोने वाला इमोजी भेजकर छुट्टी न लेने की मिन्नतें कर रही है जिसपर प्राची ने कहा, "मेरी मां... मुझे मार डालेगी।" स्क्रीनशॉट शेयर कर प्राची ने लिखा, "25 साल की हूं... आज भी 'मॉम कार्ड' इस्तेमाल करना पड़ रहा है।"