सेंसेक्स ने लगाई 82,000 के पार छलांग, निफ्टी भी पहली बार 25,000 के हुआ पार
एनएसई का निफ्टी गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 100 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुलकर पहली बार 25,000 के पार हो गया। वहीं, बीएसई का सेंसेक्स भी 300 से अधिक अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर (82,000 के पार) पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अधिकतर कंपनियों के शेयरों में बढ़त दिख रही है।