8वीं की छात्रा ने एक साल पहले अपनी कहानी में कर दी थी वायनाड में भूस्खलन की भविष्यवाणी

8वीं की छात्रा ने एक साल पहले अपनी कहानी में कर दी थी वायनाड में भूस्खलन की भविष्यवाणी

केरल में 8वीं कक्षा की एक छात्रा ने पिछले साल स्कूल मैगज़ीन के लिए लिखी कहानी में वायनाड में भूस्खलन की भविष्यवाणी की थी। उसने लिखा था, "अगर बारिश हुई तो झरने से भूस्खलन होगा... जो इंसानों समेत रास्ते में आने वाली हर चीज़ निगल जाएगा।" भूस्खलन में उसके पिता की मौत हुई है और स्कूल मलबे में दब गया है।