सेब पर लगे स्टिकर का क्या होता है मतलब?
सेब पर लगे स्टिकर में उनकी गुणवत्ता की जानकारी होती है। 4 से शुरू होने वाले 4 अंकों के कोड का मतलब है कि सेबों के उत्पादन में कीटनाशक / केमिकल का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, 9 से शुरू 5 अंकों के कोड का मतलब है कि उनका उत्पादन जैविक तरीके से हुआ है और उनमें कीटनाशक/केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।