फेंकने में हम पीछे रह गए: नीरज चोपड़ा को सिल्वर मैडल

फेंकने में हम पीछे रह गए: नीरज चोपड़ा को सिल्वर मैडल

जैवलिन थ्रो में हम पीछे रह गए, नीरज चोपड़ा से गोल्ड मैडल की उम्मीद थी लेकिन अब देश को और नीरज चोपड़ा को सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ेगा। हांलांकि यह भी कम बड़ी उपलब्धि नहीं है क्योंकि नीरज चोपड़ा ऐसे केवल दूसरे भारतीय हैं जिनके नाम ओलिंपिक खेलों में दो मैडल होंगे। यदि वह दूसरे गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमा लेते तो वह लगातार दूसरी बार गोल्ड मैडल हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें एथलीट होते।