छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के बीस शहरों में निजी एफएम रेडियो को मंजूरी 

छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के बीस शहरों में निजी एफएम रेडियो को मंजूरी 

भोपाल। प्रदेश के छिंदवाड़ा सहित बीस शहरों में निजी एफएम रेडियो को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दी है। ये मंजूरी भारत सरकार की मंत्री-परिषद  द्वारा दी गई है। 
स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा देने और वोकल फॉर लोकल की पहल को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने प्रदेश के बीस ष्शहरों में निजी एफएम रेडियो को मंजूरी दी है। यह मंजूरी भारत सरकार की मंत्री परिषद  द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के अलावा बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, गुना, इटारसी, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, मुड़वारा जिले, कटनी, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शिवपुरी, सिंगरौली और विदिशा में निजी एफएम चौनल प्रारंभ करने को भारत सरकार की मंत्रि-परिषद द्वारा मंजूरी दी गई। इस सूची के अनुसार सागर में चार निजी एफएम रेडियो चैनल और अन्य सभी शहरों में 3-3 चौनल लांच किए जाएंगे। केन्द्र सरकार द्वारा मिली मंजूरी से इन ष्शहरों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और वोकल फॉर लोकल पहल को भी बढ़ावा मिलेगा।