कांग्रेस सेवादल में अब काम के आधार पर मिलेगा पद

कांग्रेस सेवादल में अब काम के आधार पर मिलेगा पद

कांग्रेस सेवादल की बैठक में हुई कामों की समीक्षा
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि सेवादल में अब काम के आधार पर पद मिलेगा। काम नहीं तो पद नही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पद लेकर घर बैठ जाते हैं, अब ऐसा नहीं चलेगा।
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई सेवादल की बैठक में कही। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे। बैठक में सेवादल के छह माह के कामकाज की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि अब हम काम नहीं तो पद नहीं के आधार पर काम करेंगे। जो काम करेगा उसे पद दिया जाएगा। वहीं पद लेकर घर बैठने वालों कों घर बिठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा के लोगों के साथ युवाओं को भी पार्टी से जोड़ेंगे। पुराने कांग्रेसी जो संवदाहीनता के कारण पार्टी से दूर हुए हैं, उन्हें फिर से जोड़ने का काम किया जाएगा।
जल्द होगी कार्यकारिणी गठित
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि दिल्ली में वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नए विजन के साथ युवाओं की ऊर्जावान टीम के साथ मैदान में उतरेगी और इसके लिए एक्सरसाइज की जा रही है। बता दें कि बुधवार को जीतू पटवारी ने दिल्ली में संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री निवास का घेराव आज
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘क्या हुआ तेरा वादा कार्यक्रम के तहत साढ़े चार लाख से ज्यादा पत्र आए हैं। इन पोस्टकार्ड को बोरियों में भरकर कल  30 अगस्त को मुख्यमंत्री को देने के लिए सभी युवा जाएंगे। सरकार युवाओं को सपने दिखा कर उन्हे अधूरा छोड़ देती है। प्रदेश की उन्नति को लेकर युवाओं को लेकर सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। सरकार को चेतावनी देने और जगाने के लिए  युवा करेगा क्रांति’ कार्यक्रम के तहत हम मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।