सौंसर में डकैती के आरोपी गिरफ्तार: जेवरात और नगदी पर किया था हाथ साफ

सौंसर में डकैती के आरोपी गिरफ्तार: जेवरात और नगदी पर किया था हाथ साफ

पांढुर्णा जिले के सौंसर निवासी राजेंद्र सावल के निवास पर पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी सावल दंपति को बंदी बनाकर घर में रखे जेवरात एवं रूपयो पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी अनिल कुशवाह,  डीआईजी सचिन अतुलकर ने  तत्कालीन एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी और एडिशनल एसपी नीरज सोनी को मामले की जांच के निर्देश दिए थे ।

जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस में विशेष दल गठित कर संभावित स्थलों पर दबिश देकर मामले की जांच की जिसमें पुलिस के हाथ सौंसर में चोरी करने वाले आरोपियों में से 8 आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।