तीस लाख किसानों के खातों में पहुंची 1530 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त

भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगले एक साल तक सरकार रोजगार पर फोकस करेगी। प्रदेश में सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग  के लिए 1800 क्लस्टर स्वीकृत किए गए हैं। जिनका उद्घाटन अगले माह किया जाएगा। अनुमान है कि प्रदेश में छोटे कारखाने शुरू होने से 50 हजार से अधिक लोगों को काम मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 30 लाख किसानों को राहत राशि की दूसरी किस्त के 1530 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री किसान योजना के अंतगत 340 करोड़ रुपए और ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 60 करोड़ रुपए लोन की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अगले एक साल का रोडमैप बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के बाद सबसे बड़ी चुनौती बना बेरोजगारी का मुद्दा अब सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर होगा।

युवाओं के लिए बनेगी योजना
शिवराज ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है। युवाओं को लोन देने के लिए सरकार मदद करेगी और लोन का ब्याज सरकार चुकाएगी। उन्होने ऐलान किया कि हर साल एक लाख लोगों को रोजगार देने का रोडमैप सरकार तैयार करेगी। सरकारी नौकरियों तक ही रोजगार को सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सकें, इसके लिए सरकार कदम उठाएगी।