सीसीएम ने जांची यात्री सुविधाएं, कहा- बनाइए दो लाइन

सतना | सीसीएम पीसी ने स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं की जांच की। गेट मे दो लाइन लगवा कर यात्रियों की जांच करने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म मे रखे बेरिकेट्स की वजह से यात्रियों को हो रही असुविधा को देखकर  इनको हटाने को कहा । बताया गया कि पश्चिम मध्य रेलवे जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) ब्रजेन्द्र कुमार शुक्रवार को काशी स्पेशल ट्रेन से सतना पहुचें और  स्टेशन मे आरक्षण कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया,एवं प्लेटफार्म एक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक जतिंदर सिहं सोहल,स्टेशन अधीक्षक एसके  मिश्रा, सीसीआई रविकांत कुमार, विनोद गर्ग,सीबीपीएस सुखराम,आरपीएफ इंर्चाज मान सिंह,स्टेशन वाणिज्य प्रंबधक रवि कुमार मीना, मालगोदाम प्रभारी अजय द्विवेदी, सीटीआई एसएल भारती सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिकारियों के साथ की बैठक 
निरीक्षण के बाद सीसीएम पीसी ने स्टेशन प्रबंधक कक्ष मे कामर्शियल सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। संबधित अधिकारियों से जहां समस्याएं पूछी वहीं राजस्व बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। माल गोदाम के पिछलें साल व इस साल के आकड़ों की भी जानकारी ली। बताया गया कि कोरोना काल मे मालगोदाम की आय को लेकर उन्होनें संतुष्टता जाहिर की। सीसीएम ने मालगोदाम के शिफ्टिंग को लेकर भी बैठक मे चर्चा की। 

पार्किंग में सर्वे के लिए बनाई कमेटी
हाल ही मे वेस्टर्न रेलवे पार्किंग एसोसिऐसन के बैनर तले डिवीजन के सभी पर्किंग ठेकेदारों ने कोरोना काल मे कम पैसेंजर ट्रैफिक आनें व कम आय के चलते फिर से सर्वे कराने व लाइसेंस फीस घटानें की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौपा था। सीसीएम ने सतना स्टेशन में पर्किंग का फिर सर्वे करने के लिए टीम बनाई है। जिसमे स्टेशन प्रबंधक और मुख्य वाणिज्य प्रबंधक से सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है।

वही मल्टी परपज स्टॉल के संचालक ने सीसीएम से मुलाकात की। जानकारों के अनुसार काफी लंबे समय से प्लेटफार्म वेडिंग की मांग की जा रही है,ताकी एक ओर रेलवे को राजस्व मिल सके व यात्रियों की सीट व कोच तक सामान पहुच सके। सीसीएम ने मुलाकात के दौरान कहा कि वेडिंग परमीशन  लेकर बोर्ड को लेटर लिखा गया है,लेंकिन अभी तक कोई जबाब नही आया। हांलाकि उन्होनें फिर से पत्र भेजने की बात कहीं है। 

पूरन ने किया सबसे ज्यादा रिजर्वेशन, होंगे सम्मानित
कोरोना काल मे रिजर्वेशन फार्म मे यात्रियों को ज्यादा जानकारी जैसे  कहां जाना है वहा का पता पिन कोड आदि जानकारी रेलवे ले रहा है। काउंटर मे बैठे स्टाफ को जानकारी फीड करनी पड़ती है और पहलें की अपेक्षा कम फार्म ही भर पातें है लेकिन इसके बाद भी सतना रिजर्वेशन कार्यालय के पीआरएस सेकंड पूरन सिंह सबसे जाद औसतन 120 फार्म भरने का रिकार्ड सीसीएम के निरीक्षण मे सामनें आया है। जबकि दूसरे अन्य स्टाफ 60-70 फार्म ही फीड कर पातें है। सीसीएम ने पूरन को कम समय मे जादा फार्म भरने पर अवार्ड देने की बात कही। साथ ही ही कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य करने पर एक-एक अपरेटिंग व कामर्शियल कर्मचारी को अवार्ड देने की बात निरीक्षण मे की है।