क्राइम मीटिंग: आईजी ने दिए निर्देश, माफियाओं पर न हो रहमत

सतना | रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा शनिवार को सतना पहुंचे और एसपी से लेकर थाना प्रभारियों तक को तलब किया। आईजी ने दो टूक लहजे में यह निर्देश दिए हैं कि जो भी माफिया हैं उन पर किसी भी दबाव में रहमत न बरसाई जाए और अब तक जिस तरह से जस्सा व कोठी बायपास स्थित नशे के अड्डे को जमींदोज किया गया है आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहे।

माफियाओं के पक्ष में किसी भी तरह की नरमी बरदाश्त नहीं की जाएगी। जमीन से जुड़े हुए अपराधों पर भी तत्काल कार्रवाई करें और अपराधियों के बेजा कब्जा ढहाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज त्वरित एक्शन लिया जाए। वहीं क्राइम मीटिंग के दौरान आईजी ने यह भी कहा कि कई बार ऐसे मौके आते हैं जब थानों में फरियादियों की सुनवाई नहीं होती और पीड़ित पक्ष एसपी से लेकर आईजी तक के दफ्तर पहुंच कर अपना दुखड़ा रोते हैं। ऐसी नौबत न आए और थानों में ही फरियाद सुन न्याय दिलाया जाए। 

बेहतर परफॉर्मेंस, थानों को मिलेगा ईनाम 
बेहतर परफॉर्मेंस वाले पुलिस थानों को आईजी ने पुरस्कृत करने का ऐलान किया है। जबकि जिन थानों का काम अच्छा नहीं है और विवेचना के साथ गिरफ्तारी में लेटलतीफी चल रही है उनको फटकार लगाई गई है। जानकारी के अनुसार सतना के सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, मैहर, व जसो थाने को आईजी की ओर से नगद पुरस्कार दिया जाएगा। क्राइम समीक्षा के दौरान इनकी प्रशंसा भी की गई है। जबकि अमदरा थाने का काम बेहतर न होने व अपराधियों, जमीन माफिया पर लगाम न लगाने पर थाना प्रभारी पर नाराजगी भी जताई गई। 

नए साल में बनाएं अपराधियों पर दबाव 
आईजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि नए साल में नई शुरुआत करते हुए अपराधियों पर दबाव बनाया जाए और जो फरार हैं एवं जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करें। 31 दिसम्बर की रात उपद्रव और कोई अनहोनी न हो इसका भी ख्याल रखें। नशे की हालत में तेज रफ्तार में वाहन चलाते या किसी भी तरह का बवाल काटता कोई नजर आए तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करें। 

नार्कोटिक्स का अभियान हो तेज
नशे के खिलाफ सतना में भी अभियान चल रहा है। हाल ही में सतना पुलिस को नशीली कफ सीरप का बड़ा स्टाक पकड़ने व आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। इसके अलावा एनडीपीएस के मामलों में भी कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा गया। यहां तक कि जिन ठिकानों से नशे का कारोबार फलता फूलता था उन पर बुलडोजर चलवा दी गई। आईजी के निर्देश हैं कि नार्कोटिक्स के खिलाफ अभियान तेज किया जाए और गली मोहल्ले में बिकने वाली शराब व गांजे पर अंकुश लगाकर नशे के अवैध कार्य में संलिप्त अपराधियों को दबोचने का काम करें।