दो गज की दूरी, मास्क जरूरी: लापरवाहों को सबक सिखाने सड़क पर उतरा प्रशासन

सतना | कोरोना से निपटने के लिए मास्क और दो गज की दूरी बेहद जरूरी है। इसके बावजूद न तो लोग दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग कर रहे हैं। कोरोना के रोजाना बढते मामलों को देखते हुए मास्क के प्रति लापरवाही बरतने वालों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन एक बार फिर से सड़क पर उतर आया है। गुरुवार को राजस्व महकमे व पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 112 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए सभी से 100-100 रुपए का अर्थदंड वसूला।

राजस्व महकमे व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई अस्पताल चौक में की गई। इस मौके पर पुलिस महकमें ने 72 तो राजस्व महकमे ने 40 लोगों के खिलाफ मास्क न लगाने पर कार्रवाई की। बताया जाता है कि मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अस्पताल चौक के अलावा संतोषी माता मोड़ और कोठी चौराहे पर भी चालानी कार्रवाई की गई।  इस दौरान एसडीएम सिटी राजेश शाही, सीएसपी विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार बीके मिश्रा, रूपेन्द्र राजपूत एवं विक्रम सिंह के अलावा राजस्व व पुलिस महकमें के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 

चालान काटा और मास्क बांटा 
अस्पताल चौक में राजस्व व पुलिस महकमे के द्वारा की गई संयुक्त चालानी कार्रवाई के दौरान जहां 112 लोगों पर 100-100 रुपए का अर्थदंड लगाया गया वहीं सभी को मास्क भी बांटे गए। जबकि ऐसे लोग जो नाबालिग थे और कार्रवाई के दौरान  बगैर मास्क के पाए गए उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई तो नहीं की गई लेकिन उन्हें कोरोना के बढते मामलों के बीच मास्क की महत्ता बताते हुए एसडीएम राजेश शाही एवं सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने मास्क लगाने की समझाइस दी। 

पुलिस ने की 359 लोगों पर कार्रवाई 
मास्क न लगाने वालों के खिलाफ गुरुवार को शुरू हुई चालानी कार्रवाई अब रोजाना होगी। बताया जाता है कि मास्क ही कोरोना का बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है और इसी के प्रति लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसे देखते हुए अब रोजाना प्रत्येक चौराहे पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। जिले भर में मास्क न लगाने वाले 359 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।