दो दिनों में 21 अवैध क्रेशरों पर कार्रवाई

सतना | खनिज के अवैध उत्खनन और भण्डारण के खिलाफ राजस्व, खनिज, प्रदूषण और पुलिस महकमे की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। पिछले 24 घंटों के दौरान 21 क्रेशरों पर कार्रवाई की गई। रामपुर बाघेलान और अमरपाटन तहसील क्षेत्र में रामपुर एसडीएम की अगुवाई में की गई कार्रवाई के दौरान सात क्रेशर अमरपाटन तहसील के बेला- कोठार के तो आठ क्रेशर रामपुर तहसील के देवरा क्रमाक-2 और कटिगा के हैं। कलेक्टर  अजय कटेसरिया के निर्देश पर ग्राम देवरा तहसील रामपुर बघेलान में संचालित क्रेशर की जांच गठित दल द्वारा एसडीएम रामपुर बघेलान संस्कृति शर्मा के नेतृत्व में की गई।

जांच टीम  द्वारा देवरा में 8 क्रेशरर की जांच की गई जिसमे 5 क्रेशर अवैध रूप से संचालित पाये गए। किसी भी क्रेशर के मालिक- कर्मचारी द्वारा निरीक्षण दल को क्रेशर संचालन एवं खनिज भण्डारण से सम्बंधित कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गए।  एसडीएम के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा मौके पर पांचो क्रेशर प्लांट के विजली कनेक्शन काटे गए। दल द्वारा मौके पर ही क्रेसर प्लांट के कंट्रोल यूनिट को भी शील बंद किया गया। इस दौरान एसडीएम संस्कृति शर्मा के अलावा नायब तहसीलदार सविता यादव, खनिज निरीक्षक पवन कुशवाहा, आशुतोश मिश्रा एवं कमलकांत परस्ते मौजूद रहे। 

देवरा क्रमांक-2 में इन पर कार्रवाई
रामपुर बाघेलान तहसील के देवरा क्रमांक-2 में शुक्रवार को अवैध रूप से चल रहे 5 क्रेशरों को शील किया। यहां जिन क्रेशरों को शील करने की कार्रवाई की गई उनमें सत्येंद्र सिंह स्टोन क्रेशर,भानु प्रताप सिंह स्टोन क्रेशर,अनुसुइया सिंह पटेल स्टोन के्रशर,राजेश सिंह परिहार स्टोन क्रेशर,बृजेंद्र द्विवेदी स्टोन क्रेशर एवं जीवेद्र सिंह-स्टोन क्रेशर शामिल है। इसके अलावा कटिगा में एक क्रेशर शिवपाल सिंह स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई की गई। 

बेला- कोठार में भी हुई कार्रवाई
इसी तरह शुक्रवार को ग्राम बेला - कोठार तहसील अमरपाटन में  की गई कार्यवाही के दौरान शेष बचे 5 क्रेशर के भी कंट्रोलिंग यूनिट एवं 2 निमार्णाधीन क्रेशर के मशीनरी को मौके पर शील बंद कराया गया। जिन क्रेशरों को शील किया गया उनमें प्रदीप सिंह स्टोन के्रशर, जगदंबा स्टोन के्रशर, देवी स्टोन क्रेशर, विकास सिंह तिवारी स्टोन के्रशर,बिहारी लाल स्टोन के्रशर, महाकाल स्टोन के्रशर, साईनोबा स्टोन क्रेशर एवं राकेश कुमार दुवेदी का स्टोन क्रेशर शामिल हैं।