6 लोग और पहुंचे पांढुर्णा सिविल अस्पताल: दूषित पानी प्रकरण में अब तक 2 लोगो की हुई मौत

6 लोग और पहुंचे पांढुर्णा सिविल अस्पताल: दूषित पानी प्रकरण में अब तक 2 लोगो की हुई मौत

पांढुर्णा।  गत दिवस पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम बोरपानी  में नलकूप का दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत हो गई थी।  जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगाकर अन्य लोगों की जांच शुरू कर दी थी।
सिविल अस्पताल में गांव के 34 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग को गांव में तैनात कर तत्काल नलकूप को बंद कर दिया था। 

आज गुरुवार को भी 6 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।
दूषित पानी पीने से अब तक 2 लोगो की मौत हो चुकी है।


बीएमओ पांढुर्णा डॉ. सलामे ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा घर पर पहले से रखा दूषित पानी पीने से मरीजों की संख्या बड़ी है। प्रशासन द्वारा टैंकर की मदद से गांव में स्वच्छ पीने योग्य पानी लगातार पहुंचाया जा रहा है।