कालाबाजारी: रामपुर में नंबर दो की एक ट्रक यूरिया सीज

सतना | खाद कम्पनियों के अधिकारियों द्वारा ही जिले में यूरिया की कालाबाजारी को किस तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है इस की कलई बुधवार को उस समय खुल गई जब कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक ट्रक यूरिया पकड़कर सीज की। 560 बोरी में पैक 252 क्विंटल यह यूरिया ट्रक में लोड होकर सतना रैक प्वाइंट से मझगवां के बाधी स्थित एक विक्रेता के यहां रवाना हुई थी पर वह रामपुर जा पहुंची। वह भी ऐसे विक्रेता के यहां जो नागार्जुन कम्पनी का अधिकृत विक्रेता ही नहीं है। यही नहीं रैक प्वाइंट पर भी अधिकारियों द्वारा नमूना लेने में व्यवधान उत्पन्न किया गया। उपसंचालक ने सभी एसएडीओ को नगार्जुन कंपनी की खाद के नमूने लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। 

मांगी 1500, मिली 900 एमटी
विभागीय सूत्रों का कहना है कि नागार्जुन कम्पनी की 3 हजार एमटी यूरिया से लोड रैक मंगलवार को सतना पहुंची और बुधवार दोपहर तक खाली भी हो गई। पूरी मात्रा निजी क्षेत्र के लिये थी जो अधिकारी जिले के बाहर भेजने की तैयारी में थे। इस दौरान उप संचालक कृषि द्वारा जिले में चल रही कमी को देखते हुए 1500 यूरिया स्थानीय डीलरों को देने को कहा पर पहले तो मना कर दिया गया। बाद में सिर्फ 9 सौ एमटी ही दिया और उसमें भी कालाबाजारी हो रही है।

बताते हैं कि 560 बोरी यूरिया की बिल्टी मझगवां ब्लाक में जैतवारी समीपी बांधी गांव स्थित वैभव लक्ष्मी फर्म के नाम काटी गई पर ट्रक बांधी के स्थान पर रामपुर की फर्म दीपक एग्रीकल्चर में अनलोड हो रहा था। जानकारी मिलने पर एसडीओ कृषि कालीचरण अहिरवार द्वारा मौके पर पहुंचकर सील की गई। कार्रवाई जारी है। पता चला है कि जहां माल उतर रहा था वह नागार्जुन का अधिकृत विके्रता ही नहीं है। 

पता चला है कि इस रैक से जिले के कई ब्लाकों के डीलरों को भी यूरिया दी गई है पर अधिकांश स्थानों पर रामपुर जैसी स्थितियों को निर्मित किया जा रहा है। इस मामले में खाद की कालाबाजारी के लिये बदनाम कई दिग्गजों के शामिल होने की भी जानकारी मिली है। सूत्रों का कहना है कि कम्पनी के अधिकारी भी इस सारे खेल में शामिल हैं जिनके द्वारा रेक प्वाइंट पर नमूना लेने पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों को भी नमूना देने से इंकार किया। बाद में डीडीए के पहुंचने के बाद नमूना लिया जा सका।

एसडीओ कृषि केसी अहिरवार द्वारा अवैध रूप से रामपुर बाघेलान में दीपक एग्रीकल्चर के यहां पहुंचाई गई 560 बोरी यूरिया से लोड ट्रक पकड़ा गया है। खाद सील कर दी गई है। कार्रवाई जारी है।
बहोरीलाल कुरील 
उप संचालक कृषि